Medical Courses without NEET – आज के आर्टिकल उन सभी छात्रों के लिए खास होने वाला है जो कि अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और उन सब को बस एक ही चीज पता है कि मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट एग्जाम पास करनी होती है।
लेकिन किसी कारणवश छात्र को मनचाहक कैरियर नहीं मिल पाता है तो इसलिए आज के आर्टिकल में हम मेडिकल कोर्स विदाउट नीत के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक एवं लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आप सभी को बता दें कि ऐसे कई विकल्प उपलब्ध है जहां आप मेडिकल कोर्स नीट एग्जाम दिए बिना कर सकते हैं नीट रिजल्ट के बिना भी शानदार वेतन वाली जॉब आसानी से पा सकते हैं ऐसे छात्र जो कि अपना मेडिकल केयर बिना नीट एग्जाम के बनाना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमें इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी बताई गई है।
Medical Courses without NEET – Overview
Article Name | Medical Courses without NEET |
Article Type | Career |
Qualification | 12th |
Topic | Medical Courses |
Year | 2024 |
Medical Courses without NEET – 12वीं के बाद नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स
आज के आर्टिकल में आप सभी छात्रों का बहुत-बहुत स्वागत है आज के लेख उन सभी छात्रों के लिए खास होने वाला है जो अपना कैरियर बना नीट एग्जाम दिए मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम सभी को ऐसे मेडिकल कोर्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिसे करके आप आसानी से अपना मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं जिसे विस्तार से जाने के लिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहें।
अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं तो आप आसानी से मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बात करेंगे जो कि बिना नीट एग्जाम दिए ही अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में आसानी से बना सकते हैं यह एक अच्छा मेडिकल करियर ऑप्शन है इसलिए इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य करें।
Medical courses without NEET – योग्यता
अगर आप भी बिना नीट एग्जाम दिए हुए मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने हेतु कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार से दी गई है
- 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
- 12वीं कक्षा की पढ़ाई रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान तथा गणित की पढ़ाई की होनी चाहिए।
- करियर में बेहतर करने की उत्साह होनी चाहिए ,
- कुछ विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी इसके लिए भी तैयारी करनी होगी।
medical careers without NEET
- Advanced Care Paramedic
- Anesthesia Assistant and Technologist
- Anatomy (Non-Clinical)
- Assistant Behavior Analyst
- behavior analyst
- biochemistry
- Burn Care Technologist
- Cell geneticist
- Clinical coder
- Clinical Social Worker (other than counsellor)
- Critical Care or Intensive Care Unit (ICU) Technologist
- Cytotechnologist
- Diagnostic Medical Radiographer
- Diagnostic Medical Sonographer
- Dialysis Therapy Technologist
- Dietitians, including clinical dietitians, food service dietitians
- Ecologist
- Solar Power Plant Update : अब सोलर एनर्जी से कमाएंगे लाखों, सोलर प्लांट पर सरकार देगी पूरे 90% की छूट, जानिए क्या है पूरी रिपोर्ट February 8, 2024
- Krishi Clinic Subsidy Yojana : सरकार गांव के लोगों को खेती के अलावा अन्य चीजों पर ₹200000 की छूट दे रही है। February 8, 2024
- Ayushman Card Complaint : अब इस नए पोर्टल के जरिए घर बैठे आयुष्मान कार्ड से जुड़ी किसी भी शिकायत मिलेगा 100 फीसदी समाधान, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया February 8, 2024
- Bihar Beej Anudan Online 2024 – गरमा 2023 से 24 बीज अनुदान हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया February 1, 2024
टॉप मेडिकल कोर्स without neet exam
तो आईए जानते हैं की टॉप मेडिकल कोर्स के बारे में जो की 12वीं पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं यहां पूरी जानकारी हमने डिटेल से बताने की कोशिश की है जो कि निम्न प्रकार से दी गई है
नर्सिंग :-
निजाम भी मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए bsc नर्सिंग कोर्स का विकल्प सही रहेगा क्योंकि चार वर्षों के स्नातक को होता है इसे आप आसानी से बाद में के बाद कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं इसे करने के बाद आप स्टॉप नर्स रजिस्टर्ड नर एवं नस मेडिकल को डीसी में काम कर सकते हैं और अच्छी खाई खासी कमाई भी कर सकते हैं यदि आप चाहें तो इसे प्राइवेट या फिर सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं।
फार्मेसी :-
जो भी चाहते हैं वह बिना नीट एग्जाम पास की तो आप सभी के लिए फार्म सीने फार्मा कोर्स का विकल्प सही रहेगा जिसमें आपको ड्रेस सेफ्टी खोज मेडिकल msc उद्योग फार्मेसी तथा कई अन्य प्रकार के अध्यन को इस कोर्स में पढ़ाई जाती है।
जिसे आप 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं और बी फार्मा 4 साल की एक स्नातक डिग्री होती है जिसमें आपको खासतौर पर ड्रग के बारे में पढ़ाया जाता है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना कैरियर केमिस्ट्री टेक्नीशियन ड्रग इंस्पेक्टर हेल्थ इंस्पेक्टर एटक के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं और इसके साथ ही साथ अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
Physiotherapy :-
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं वह भी बना नित पास किए हुए तो आप सभी के लिए फिजियोथेरेपी में कैरियर बनाना सही रहेगा जिसे आप 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं या एक स्नातक डिग्री होती है जिसे करने में 4 साल के साथ-साथ 6 महीने का इंटर्नशिप जरूरी होता है।
फिजियोथेरेपी के माध्यम से आप बहुत ही चीजों के बारे में जैसे कि बिजली यांत्रिक दबाव एवं यांत्रिक बालों के माध्यम से उपचार करते हैं जिसे करने के बाद आप आसानी से अपना कैरियर फिटनेस क्लिनिक स्पेशल स्कूल इंडस्ट्रियल हेल्थ एवं फिजियोथैरेपिस्ट एटीसी में अपना कैरियर बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Veterinary Science :-
अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र मैं नीट के बिनापास हुए हो तो आप सभी के लिए वेटरनरी साइंस यानी कि पशु चिकित्सा विज्ञान में कैरियर बनाना बिल्कुल आसान होगा जो की 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं यह एक बैचलर डिग्री होता है जो कि 5.5 वर्ष का होता है जिसमें आपको 6 महीने इंटर्नशिप करने का बेहद जरूरी होता है जिसके कारण आप आसानी से वेटरनरी सर्जन असिस्टेंट वेटरनरी इत्यादि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर कमाई कर सकते हैं।
साइकोलॉजी :-
अगर आप अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते हैं वह भी बिना नीट एग्जाम दिए हुए तो आप सभी के लिए साइकोलॉजी को करियर के विकल्प में चुना बेहद ही आसान होगा जैसे आप 12वीं के बाद आसानी से एडमिशन ले सकते हैं जिसमें आपको मानव के मन एवं व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन कराया जाता है यह एक बैचलर डिग्री होता है इसे करने में आपको 3 साल का समय लगता है जिसके बाद आप प्राइवेट या फिर सरकारी जॉब आसानी से पा सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक |
|
Home Page | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |