1 Year B.ED Course Expected To Start

1 Year B.ED Course Expected To Start – लांच होने वाला है 1 साल का B.ED कोर्स जाने क्या है योग्यता ?

1 Year B.ED Course Expected To Start –  वे सभी स्टूडेंट जो कि सिर्फ 1 साल का B.ED कोर्स करके शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं उनके लिए जल्द ही 1 साल का B.ED कोर्स स्टार्ट किया जाने वाला है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करेंगे इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

इसके साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि , 1 साल का B.ED कोर्स को लेकर एनसीटीई द्वारा अपडेट्स के बारे में भी बताने का प्रयास करेंगे , ताकि आप इस नए कोर्स को किए जा रहे कोर्स से आकलन कर सकें। इससे जुड़ी संपूर्ण विस्तृत जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक एवं अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप आसानी पूर्वक इससे जुड़ी सभी अपडेट्स को प्राप्त कर सके।

1 Year B.ED Course Expected To Start – संक्षिप्त विवरण

Name of the Council National Council of Teachers Education
Name of the Article 1 Year B.ED Course Expected To Start
Type of Article Education
Name of the Course B.Ed
Duation 1 Yrs

1 Year B.ED Course Expected To Start – लांच होने वाला है 1 साल का B.ED कोर्स जाने क्या है योग्यता ?

अपने इस लेख में आप सभी स्टूडेंट्स का हार्दिक स्वागत करते हैं जो कि शिक्षक के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए हमने 1 साल का B.Ed कोर्स के नाम रिपोर्ट को तैयार किया है जिसकी कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार से हैं :- 

आप सभी स्टूडेंट्स एवं युवा जो कि शिक्षक के तौर पर अपने करियर को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें हम इस लेख की मदद से विस्तार से एक साल का बेड कोर्स जो जल्द ही शुरू होने वाला है उसको लेकर जारी न्यू अपडेट के बारे में बताना चाहते हैं जिसकी पूरी विस्तृत प्रक्रिया एवं जानकारी हेतु आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर की जल्द शुरू होने वाला है एक साल का बेड कोर्स

हम आप सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि जल्दी आप सभी उम्मीदवार के शिक्षक बनने के सपने को पोस्ट करने के लिए एक साल का बेड कोर्स शुरू किया जाने वाला है जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है |साथ ही साथ हम आप सभी स्टूडेंट को बता दें कि शैक्षणिक सत्र 24 से 25 में सरकार द्वारा 1 साल का बेड कोर्स को शुरू किया जाने वाला है जिसकी पूरी संभावना है कि इसे लेकर जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा नई अपडेट को जारी कर दिया जा सकता है।

1 Year B.ED Course Expected To Start

1 साल के बेड कोर्स में किस प्रकार के स्टूडेंट ले सकेंगे दाखिला

सूत्रों के मुताबिक यह उम्मीद की जा रही है कि शैक्षणिक सत्र 2024 से 2025 में केंद्र सरकार द्वारा 1 साल का बेड कोर्स शुरू किया जा सकता है जिसमें केवल 4 वर्षीय स्नातक की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट या फिर ग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ही दाखिला ले पाएंगे।

Ncte को मिली है 1 साल के बेड कोर्स तैयार करने की जिम्मेदारी

दूसरी तरफ हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि पूरे भारतवर्ष में एक साल का बेड कोर्स को तैयार करने की पूरी जिम्मेदारी नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन को दी गई है।यह समिति द्वारा 1 साल के बेड कोर्स के पाठ्यक्रम को तैयार करने के लिए जी कमेटी का गठन किया गया है इसकी अध्यक्षता मुख्य तौर पर वरिष्ठ प्रोफेसर तृप्त त्रिवेदी द्वारा की जा रही है।

महत्वपूर्ण लिंक 

Home Page  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 
Official Website  Click Here 

सारांश:-

हमने आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को 1 Year B.ED Course Expected To Start के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं और हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं l अगर आपको जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करें। ताकि इस प्रकार की New Update सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे Website को चेक करते रहे।

FAQ’s – 1 Year B.ED Course Expected To Start

Q1):- Can I complete BEd in 1 year?

Ans- Now those Students can save their time of 2 or 3 Years who have discontinued their study after 12th or Graduation. Candidates can complete their Bachelor of Education (B.Ed) in One Year through One sitting Degree.

Q2):- How long is the B Ed course after graduation?

Ans-The duration for B. Ed course is 2 years regular (full time) running into four semesters. Students can pursue B. Ed after completing graduation or post graduation from a recognized university or institution

Q3):- How long is the B Ed course from 2024?

Ans- Ed Course is duration of 4 (four) years of 08 Semesters to be completed within a period of 06 years from the date of admission.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *